पुनर्नवा लेजर एण्ड एस्थेटिक सेन्टर में डॉ. जेरल्डीन जैन द्वारा स्किन ट्रीटमेंट

जयपुर/का.सं.। बेदाग त्वचा प्राप्ति की राह में अब पुनर्नवा लेजर व एस्थेटिक सेन्टर में प्रमुख डरमेटोलॉजिस्ट डॉ. जेरल्डीन जैन द्वारा विशेष कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। इन कैंपों में सभी तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं के प्रभावी समाधान संभव होंगे।

डॉ. जैन द्वारा इन कैम्पों में त्वचा संबंधी असंख्य समस्याओं हेतु विशेषज्ञ राय भी दी जाएगी। इसमें कील-मुंहासे, बढ़ती उम्र तथा दाग-धब्बों की त्वचा समस्या शामिल है। प्रत्येक प्रतिभागी को प्रभावी उपचार हेतु विशेष तौर पर तैयार उपचार प्लान हासिल होगा।

इन कैंपों में सभी आयु वर्ग व सभी तरह की त्वचा संबंधी परेशानियों का आधुनिक व प्रभावी उपचार संभव होगा। एस्थेटिक व डरमेटोलॉजी क्षेत्र की आधुनिक पद्धतियों का प्रयोग इन कैंपों में होगा।

अपनी त्वचा को आवश्यक परिवर्तन देन व स्वयं में आत्मविश्वास जगाने हेतु पुनर्नवा लेजर व एस्थेटिक सेन्टर में आयोजित डॉ. जेरल्डीन जैन के कैंपों में जाकर विजिट करें। यह कैंप जी-07, गौरव स्क्वायर, हवा सडक़ रोड, सिविल लाइंस जयपुर पर आयोजित हुआ